नाहन में ओपन एयर पार्किंग का निर्माण शुरू
नाहन में ओपन एयर पार्किंग का निर्माण शुरू 
हिमाचल-प्रदेश

नाहन में ओपन एयर पार्किंग का निर्माण शुरू

Raftaar Desk - P2

नाहन, 22 सितम्बर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है। इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर परिषद ने तीन स्थानों पर ओपन एयर पार्किंग बनवाना शुरू कर दिया है। इन स्थानों पर लोग मासिक या दैनिक आधार पर अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। इन पार्किंगों के बन जाने से लोगों को पार्किंग सुविधा मिलेगी, वहीं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि लोगों को पार्किंग सुविधा प्रदान करने के लिए कई स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कार्य चला रहा है। इन पार्किंगों में मासिक या दैनिक आधार पर टोकन के माध्यम से संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरक्त शहर में और भी अन्य स्थानों पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है। परिषद ने शिमला रोड पर लगभग 60 वाहनों की पार्किंग बनाई है। इसके अलावा जहां पर परिषद की भूमि है, वहां पर भी ओपन पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर-hindusthansamachar.in