जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा 29 नवम्बर को
जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा 29 नवम्बर को 
हिमाचल-प्रदेश

जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा 29 नवम्बर को

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 25 नवम्बर (हि.स.) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के रोल नम्बर बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। रोल नम्बर डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की बेवसाइट पर दिए गए लिंक टेट नवम्बर 2020 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना आवेदन नम्बर व जन्मतिथि डालकर रोल नम्बर स्लिप निकाली जा सकती है। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अलग से डाक के माध्यम से कोई भी रोल नम्बर नही भेजे जाऐंगे। इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष 01892-242192 पर भी संर्पक किया जा सकता है। गौरतलब है कि आठ विषयों की टेट परीक्षा में से जेबीटी और शास्त्री विषयों की टेट परीक्षा आगामी 29 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। जेबीटी की परीक्षा सुबह के सत्र में 10 बजे से 12ः30 बजे तक जबकि शास्त्री की परीक्षा दूसरे सत्र में दोपहर बाद दो बजे से 04ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in