जमा दो के छात्रों से संबंधित इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्रों की सूची जारी
जमा दो के छात्रों से संबंधित इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्रों की सूची जारी 
हिमाचल-प्रदेश

जमा दो के छात्रों से संबंधित इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्रों की सूची जारी

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 13 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो के छात्रों के लिए मार्च 2020 से संबंधित इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजूकेशन के लिए पात्र छात्रों की सूची जारी कर दी है। मंगलवार को बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस छात्रवृत्ति के लिए केवल वही छात्र आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, जिनके विज्ञान संकाय में कुल अंक 461 या इससे अधिक हैं। पात्र छात्रों की सूची व एडवाइजरी नोट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पात्र छात्र एडवाइजरी नोट में दिए गए वेबसाइट लिंक के माध्यम से अपने शैक्षणिक डाटा को अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पात्र छात्र को कार्यालय से पत्र भी प्रेषित किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र-hindusthansamachar.in