कांगड़ा में कोविड की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अब पीएचसी और सीएचसी में भी होंगे कोरोना टैस्ट
कांगड़ा में कोविड की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अब पीएचसी और सीएचसी में भी होंगे कोरोना टैस्ट 
हिमाचल-प्रदेश

कांगड़ा में कोविड की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अब पीएचसी और सीएचसी में भी होंगे कोरोना टैस्ट

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस की जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब क्षेत्रीय अस्पतालों के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में भी कोरोना टैस्ट किए जाएंगे। जिला में इस व्यवस्था के बाद अब 33 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच लोग करवा सकते हैं। कांगड़ा जिला में की गई इस पहल से अधिक से अधिक लोग अपना कोरोना टैस्ट करवा पाऐंगे जिससे काफी हद तक कोरोना मरीजों का आसानी से पता लगने के साथ ही इसे फैलने से भी रोका जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कांगड़ा में कोरोना जांच का विस्तारीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड की टेस्टिंग को सुद्ढ़ करने के लिए जिला कांगड़ा में क्षेत्रीय अस्पतालों के अलावा पीएचसी और सीएचसी में लोगों के लिए टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत सीएचसी बीड़, सीएच चढ़ियार, सीएच बैजनाथ, सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएच इंदौरा, पीएचसी बढुखर, पीएचसी चढ़ी, पीएचसी दरीणी, सीएच नगरोटा बगवां, सीएचसी बडोह, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, पीएचसी दाड़ी, पीएचसी तियारा, रेहन, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, ज्वाली, डाडासिबा, परागपुर, गंगथ, तथा जसूर के अलावा डा. राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कालेज टांडा, जोनल अस्पताल धर्मशाला, सीएच पालमपुर, सीएच नूरपुर, सीएच बैजनाथ, सीएच कांगड़ा में टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग के लिए मरीज को प्रातः 11ः00 बजे से पहले पहुंच कर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि टीबी के लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट के साथ मरीज को टीबी के टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टेस्ट की सुविधा प्रत्येक दिन उपलब्ध रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in