कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत, धर्मशाला में कोरोना संक्रमण से अधिवक्ता ने तोड़ा दम
कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत, धर्मशाला में कोरोना संक्रमण से अधिवक्ता ने तोड़ा दम 
हिमाचल-प्रदेश

कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत, धर्मशाला में कोरोना संक्रमण से अधिवक्ता ने तोड़ा दम

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 20 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत हुई है। वीरवार को धर्मशाला में शाहपुर के एक अधिवक्ता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मूलतः शाहपुर क्षेत्र से सम्बध रखने वाला 41 वर्षीय यह अधिवक्ता धर्मशाला में रामनगर में रहता था तथा जिला सत्र न्यायालय धर्मशाला में पै्रक्टिस करता था। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त अधिवक्ता को बुधवार बीती मध्य रात्रि सांस में तकलीफ के चलते इसे धर्मशाला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया लेकिन यहां पंहुचने के बाद जब उसका चैकअप किया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सीएमओ डा. गुप्ता ने बताया कि मृतक अधिवक्ता हाल ही में शिमला से धर्मशाला लौटा था। शिमला से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने को मिले थे। रात को अधिवक्ता की मौत के बाद उसका कोरोना सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट गुरूवार दिन में आने के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा पांच पंहुच गया है। गौर हो कि बीते दिन बुधवार को धर्मशाला अस्पताल में ही चम्बा जिला के डलहौजी की 48 वर्षीय महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कोरोना की बजह से मौत होने के चलते मृतक का अंतिम संस्कार धर्मशाला में ही किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in