two-patients-died-of-black-fungus-in-igmc
two-patients-died-of-black-fungus-in-igmc 
हिमाचल-प्रदेश

आईजीएमसी में ब्लैक फंगस से दो मरीजों ने तोड़ा दम

Raftaar Desk - P2

शिमला, 19 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के दो मरीजों की मृत्यु हुई है। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दो मरीजों ने शुक्रवार देर रात आखिरी सांस ली। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि शिमला के लक्कड़ बाजार की रहने वाली महिला और हमीरपुर के अवाहदेवी व्यक्ति की ब्लैक फंगस से जान गई है। उन्होंने कहा कि ये दोनों 28 मई को आईजीएमसी रैफर हुए थे। आईजीएमसी में अब तक ब्लैक फंगस के पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। 28 मई को हमीरपुर और सोलन के दो मरीजों ने आईजीएमसी अस्पताल में दम तोड़ा था। इसके बाद सात जून को ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला मरीज की मौत हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील