trains-will-run-every-day-from-april-10-between-daulatpur-chowk-and-jaipur
trains-will-run-every-day-from-april-10-between-daulatpur-chowk-and-jaipur 
हिमाचल-प्रदेश

10 अप्रैल से दौलतपुर चौक और जयपुर के बीच हर रोज दौड़ेगी ट्रेन

Raftaar Desk - P2

ऊना, 07 अप्रैल (हि. स.)। दौलतपुर चौक से जयपुर व जयपुर से दौलतपुर चौक के बीच सप्ताह में तीन बार आवागमन करने वाली ट्रेन अब 10 अप्रैल से हर रोज आवागमन करेगी,जिससे आमजनमानस में हर्ष की लहर है।नवरात्रि के पावन त्योहारों को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने फैसला लिया है कि 10 अप्रैल से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संख्या 09717/09718 हर रोज जयपुर से दौलतपुर चौक को और 11अप्रैल से दौलतपुर से जयपुर को दौड़ेगी ताकि आम जनता आसानी से आवागमन कर सके। निदेशक उत्तर रेलवे सलाहकार समिति सुमीत शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे की घोषणा की पुष्टि करते हुए बताया कि फेस्टिवल सीजन विशेषकर माँ दुर्गा के नवरात्रि को ध्यान रखते हुए रेलवे प्रबंधन ने जयपुर एवम दौलतपुर चौक के बीच हर रोज ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जिस्का समय व ठहराव इत्यादि पूर्व की भांति रहेंगे। उन्होंने 10 अप्रैल से जयपुर एवम दौलतपुर चौक के बीच हर रोज ट्रेन चलाने के लिए निर्णय हेतु केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की पहल से 27 मार्च को रेलवे स्टेशन से दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण के कार्य सम्पन्न हुआ था जिस वजह से अब इस रूट पर डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल