the-ultimatum-of-private-bus-operators-to-the-government-if-the-demands-are-not-met-then-from-may-3-buses-will-not-run
the-ultimatum-of-private-bus-operators-to-the-government-if-the-demands-are-not-met-then-from-may-3-buses-will-not-run 
हिमाचल-प्रदेश

निजी बस आपरेटरों का सरकार को अल्टीमेटम, मांगें नही मानी तो तीन मई से नहीं चलाऐंगे बसें

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिला कांगड़ा के निजी बस आपरेटरों ने टैक्स माफी सहित अन्य मांगों को पूरा नही किए जाने को लेकर सरकार को अल्टीमेटम देते हुए तीन मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। जिला कांगड़ा निजी आपरेटरर्स वेल्फेयर सोसायटी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से अपने इस निर्णय से अवगत करवाया है। जिला कांगड़ा निजी आपरेटरर्स वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा ने कहा कि निजी बस आपरेटरर्स पिछले आठ माह से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष उठा रहे हैं लेकिन आज तक कुछ नही हुआ। डीजल के दामों में हो रही वृद्धि और कोरोना के चलते सवारियां कम होने के कारण निजी बस आपरेटरर्स अपनी पूरी बसें नही चला पा रहे हैं। सरकार ने 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस पर तीन माह का 50 प्रतिशत टैक्स माफ करने की घोषणा तो की है लेकिन इससे पहले आठ माह का टैक्स अभी भी माफ नही किया गया है। टैक्स माफी और वर्किंग कैपिटल को लागू करना जैसी मांगों को पूरा नही किया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि इन मुद्दों पर सरकार ने अप्रैल में होने वाली कैबिनेट की बैठक में निर्णय लेने का आश्वासन दिया था लेकिन हाल ही में हुई बैठक में भी कोई निर्णय नही लिया गया। इस मसले को लेका बीते दिन 24 अप्रैल को जिला के बस आपरेटरर्स के साथ वर्चुअली बैठक में सभी ने एकमत होकर सरकार को आठ दिन का समय दिया है। अगर फिर भी मांगेें पूरी नही की जाती हैं तो तीन मई से बस आपरेटरर्स बसों को संचालन बंद कर देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील