The results of the first phase of elections for the 17th exiled Tibet government on February 8
The results of the first phase of elections for the 17th exiled Tibet government on February 8 
हिमाचल-प्रदेश

17वीं निर्वासित तिब्बत सरकार के लिए चुनाव के पहले चरण के परिणाम आठ फरवरी को

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.) । 17वीं निर्वासित तिब्बत सरकार के सिक्योंग (प्रधानमंत्री) व संसद के चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव बीते दिन रविवार को पूर्ण हो चुका है। प्रारंभिक चुनाव के परिणाम आठ फरवरी को घोषित होंगे। इस चुनाव परिणाम में सिक्योंग के लिए सात में से टॉप थ्री प्रत्याशी अगले दौर के लिए आगे बढ़ेंगे। जिसके लिए अंतिम दौर का चुनाव 11 अप्रैल को होगा। अप्रैल के मतदान के बाद ही केंद्रीय तिब्बतीय प्रशासन (सीटीए) को नया सिक्योंग व सांसद चुने जाएंगे। संसद के लिए 45 सदस्य चुनकर आएंगे। रविवार को हुए प्रारंभिक दौर के मतदान में भारत सहित 40 देशों में पांच सौ के करीब स्थापित मतदान केंद्रों में तिब्बती समुदाय के पंजीकृत 80 हजार मतदाताओं ने हिस्सा लिया है। कुल 79,697 तिब्बती मतदाताओं में से 55,683 मतदाता भारत में रह रहे हैं जबकि 24,014 अन्य देशों में रह रहे हैं। तिब्बती राजनीतिक नेता (सिक्योंग) के लिए पूर्व उपसभापति, पूर्व मंत्री, दलाई लामा के प्रतिनिधि व वर्तमान सभापति भाग ले रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त बांगदू सेरिंग ने बताया कि अंतिम दौर का चुनाव 11 अप्रैल को होगा। पहले दौर का चुनाव पूरा हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in