the-effigy-of-the-nsui-vis-vice-president-burnt-in-nahan-against-the-state-government
the-effigy-of-the-nsui-vis-vice-president-burnt-in-nahan-against-the-state-government 
हिमाचल-प्रदेश

प्रदेश सरकार के खिलाफ नाहन में गरजी एनएसयूआई, विस उपाध्यक्ष का फूंका पुतला

Raftaar Desk - P2

नाहन, 27 फरवरी (हि. स.)। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हुए हंगामे व सदन के बाहर धक्का-मुक्की से प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन में एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और विधानसभा उपाध्यक्ष का पुतला भी फूंका। इस दौरान छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर में रोष रैली भी निकाली और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिस तरीके से जनता की आवाज उठाने वाले विपक्षी दल के विधायकों से हाथापाई व धक्कामुक्की की, इससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर हो गई है। इतिहास में पहली दफा ऐसा हुआ है, जब जनता की आवाज को दबाया गया। जिला सिरमौर की आवाज उठाने वाले वरिष्ठ विधायक हर्षवर्धन चैहान व विनय कुमार से जिस तरीके से सरकार के मंत्रियों व विधानसभा उपाध्यक्ष ने धक्का मुक्की की है, उसका एनएसयूआई सिरमौर कड़ा विरोध करती है। विपुल ने कहा कि यदि विधानसभा उपाध्यक्ष व सरकार के मंत्री कांग्रेस के विधायकों से माफी नहीं मांगेंगे, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सरकार का यह तानाशाही रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील