टैट के लिए अब वीरवार तक आवेदन
टैट के लिए अब वीरवार तक आवेदन 
हिमाचल-प्रदेश

टैट के लिए अब वीरवार तक आवेदन

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 15 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टैट परीक्षा के लिए एक बार फिर आवेदन करने की तिथि को 16 जुलाई तक बढ़ा दिया है। पिछले कई दिनों से बोर्ड बेवसाइट में चल रही तकनीकी समस्या के कारण अभ्यार्थी टैट के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे। अब यह समस्या हल हो गई है, लेकिन अब उन्हें मात्र एक दिन में ही अपने आवेदन प्रपत्र बोर्ड की बेबसाईट में अपलोड करने होंगे। आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी आर्टस, मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टैट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हुई थी। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन शुद्धियों के लिए दी गई तिथियों में भी आंशिक संशोधन किया गया है। परीक्षार्थी 17 जुलाई से 18 जुलाई तक अपने विवरणों में ऑनलाइन शुद्धियां कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in