sub-inspector-satpal-to-be-honored-with-police-medal-on-republic-day
sub-inspector-satpal-to-be-honored-with-police-medal-on-republic-day 
हिमाचल-प्रदेश

उप निरीक्षक सतपाल को गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 25 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में कार्यरत उप निरीक्षक सतपाल को सराहनीय सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। पीटीसी महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य डाॅ. अतुल फुलझेले ने बताया कि यह हम सभी के लिए अति हर्ष व गौरव की बात है कि संस्थान के अधिकारी को प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि से बाकि जवानों का भी मनोबल ऊंचा होगा तथा अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निष्पादित करने की प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि उप निरीक्षक सतपाल पिछले छह वर्षों से इस संस्थान में अपनी सेवाएं निष्पादित कर रहे हैं। इन्होंने विभाग में रहते हुए एल.एल.बी. की पढ़ाई की है तथा विधि प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सतपाल वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन दक्षिणी सूडान में भी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक द्वारा भी उन्हें बधाई संदेश भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in