Strict action will be taken against the culprits: Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Minister
Strict action will be taken against the culprits: Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Minister 
हिमाचल-प्रदेश

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी : खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री

Raftaar Desk - P2

शिमला, 16 जनवरी (हि. स.)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने शनिवार को कहा कि मंडी जिले के सलापड़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मण्डी जिला को सलापड में खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने के मामले सामने आया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल-hindusthansamachar.in