sports-make-youth-physically-and-mentally-stronger-vipan-nehria
sports-make-youth-physically-and-mentally-stronger-vipan-nehria 
हिमाचल-प्रदेश

खेलों से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनता है युवा : विपन नेहरिया

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 07 फरवरी (हि.स.)। युवा पीढ़ी नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें इसके लिए उन्हें खेलों की तरफ आकर्षित करना आज के समाज का अहम कर्तव्य बनता है। आज का युवा जिस तरह से खेलों से दूरी बना रहा है उससे भावी पीढ़ी शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर हो सकती है। ऐसे में समाज का यह फर्ज बनता है कि वह युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी उनका रूझान बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करे। यह बात प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विपन कुमार नेहरिया ने रविवार को चामुंडा के नजदीक घिरथोली जदरांगल में कालेश्वर युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि खेलों से युवा शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनता है। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर खेले गए फाइनल मैच में योल इलेवन और घिरथोली इलेवन के बीच खेला गया जिसमें योल इलेवन की टीम ने विजय हासिल कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। उधर फाइनल की विजेता टीम योल इलेवन को मुख्यातिथि विपन कुमार नेहरिया ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी ओर से 5100 रूपए भंेट किए। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजकों सहित पद्दर पंचायत के प्रधान इंदु बाला, उप प्रधान बॉबी गोस्वामी तथा मनीष कैलाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in