सोलन : जिले में अभी तक 160 कोरोना पॉजिटिव मिले
सोलन : जिले में अभी तक 160 कोरोना पॉजिटिव मिले 
हिमाचल-प्रदेश

सोलन : जिले में अभी तक 160 कोरोना पॉजिटिव मिले

Raftaar Desk - P2

सोलन , 10 जुलाई (हि. स.) । जिला से शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 302 व्यक्तियों के रक्त नमूने केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता ने कहा कि इन 302 रक्त नमूनों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 59, नागरिक अस्पताल बद्दी से 44 ईएसआई काठा से 51, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 56, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 11, नागरिaक अस्पताल अर्की से 09 तथा ईएसआई परवाणू से 23, ईएसआई बरोटीवाला से 18 तथा ईएसआई झाड़माजरी से 31 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में गत दिवस कोरोना संक्रमण के 33 व्यक्ति पाॅजिटव हुए हैं तथा 5 रोगी ठीक हुए हैं। जिला में अभी तक कोविड-19 के 160 रोगी पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें से वर्तमान में 59 व्यक्ति कोविड एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिला से अभी तक 15559 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in