solan-youth-congress-protests-over-oil-prices
solan-youth-congress-protests-over-oil-prices 
हिमाचल-प्रदेश

सोलन : युवा कांग्रेस ने तेल की कीमतों को लेकर किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

सोलन, 22 फरवरी ( हि. स.) । तेल की बढ़ती कीमतों के कारण हर वस्तु महंगी होती जा रही है । जिसको लेकर सोलन में युवा कांग्रेस द्वारा सोमवार को धरना प्रर्दशन किया गया। जिसमे जिला भर के सैकडो युवाओ ने धरने मे भाग लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा काॅग्रेस ने कहा कि बढती मंहगाई पर केन्द्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व तेल की कीमतों पर सरकार को घेरते हुए मुद्दा बनाया था । आज वही मुद्दा जुमला नजर आ रहा है। अब मोदी सरकार और उनके मंत्रियों को तेल के दामों में बढ़ोतरी दिखाई नहीं दे रही है। युकां का आरोप है कि आम जनता की गाढ़ी कमाई सरकार के खजाने मे जा रही है। वहीं लोगो को दो जून की रोटी कमाना भी दुश्वार हुआ है। तेल की कीमतों के बढ़ने से सभी चीजो के मूल्यों में वृद्वि होती है जिस से आमजनमानस की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और पेट पालने के लिए आवश्यक वस्तुओं को खरीदना उनके बस में नहीं रहता है। युवा काॅग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर पेट्रोल, डीजल रसोई गैस सहित अन्य खाद्य पदार्थो के दाम कम नहीं होते हैं तो युवा काॅग्रेस आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र करेगी और सरकार को कीमतें कम करने पर बल देगी। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील