social-justice-and-empowerment-minister-sarveen-chaudhary-with-family-corona-positive
social-justice-and-empowerment-minister-sarveen-chaudhary-with-family-corona-positive 
हिमाचल-प्रदेश

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 03 मई (हि.स.)। प्रदेश की जय राम सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। सरवीण चैधरी के साथ ही उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी खुद सरवीण चैधरी के परिवारजनों ने दी है। उन्होंने बताया कि मैंने व मेरे परिवार ने कोविड महामारी के सामान्य लक्षण होने के कारण अपने टेस्ट करवाए, जिसमें हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। हालांकि हमारी सेहत बिल्कुल सामान्य है। फिर भी हमने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। मेरी सभी लोगों से यह विनती है कि जो भी लोग मेरे या मेरे परिवार के संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट करवा लें और कोविड महामारी के नियमों का पालन करें। याद रहे जिले के दो मंत्री पहले भी कोरोना का दंश झेल चुके हैं। सबसे पहले वन मंत्री राकेश पठानिया और उसके बाद परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील