situ-demonstration-against-inflation-in-kullu
situ-demonstration-against-inflation-in-kullu 
हिमाचल-प्रदेश

कुल्‍लू में महंगाई के विरोध में सीटू का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

कुल्लू, 01 मार्च (हि.स.)। देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सड़क पर उतर कर प्रदेश व केंद्र सरकार के विरुद्ध हल्ला बोलते हुए उनकी जनविरोधी नीतियों का कड़ा विरोध किया व बढ़ती महंगाई को लेकर सीटू ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी किया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता लोअर ढालपुर में इकट्ठा हुए व वहां से प्रदर्शकारी सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पहुंचे जहां प्रदर्शन धरने में बदल गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव होतम सोंखला ने कहा कि सरकार द्वारा पेेट्रोल डीजल पर भारी टेक्स लगा दिए गए हैं जिस कारण देश में पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। गैस के दामों में भी भारी उछाल आया व गैस सिलेंडर करीब 850 रुपये पहुंच गया है। पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ी हुई कीमतों के कारण हर चीज़ महंगी हुई है। डिपुओं में राशन को 3 दरों में बांट रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार डिपुओं में उपलब्ध करवाए। उन्होने कहा कि आज देश में पिछले 40 साल में पहली बार बेरोजगारों का आंकड़ा सबसे ऊपर पहुंच गया है। सरकार बेरोजगारों को अस्थाई नौकरियां न देकर स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाए। आज पूरे विश्व में भुखमरी में भारत 94 वें नम्बर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है लेकिन पूर्व विधायकों व सांसदों की पेंशन तीव्रता से बढ़ती जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील