shops-and-houses-destroyed-by-fire-in-rohru-and-theog-loss-of-millions
shops-and-houses-destroyed-by-fire-in-rohru-and-theog-loss-of-millions 
हिमाचल-प्रदेश

रोहड़ू और ठियोग में आग से दुकानें और मकान राख, लाखों का नुकसान

Raftaar Desk - P2

शिमला, 19 फरवरी (हि.स.)। शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों रोहड़ू और ठियोग में गुरूवार की रात आगजनी की अलग-अलग घटनाओं में लाखों की संपति राख हो गई। रोहड़ू उपमंडल के शीलघाट में 6 दुकानें और 3 अस्थानी घर आग की चपेट में आ गए। आग पर काबू पाने के लिए रोहडू और जुब्बल से 3 दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निकांड में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक शीलघाट निवासी शिव बदन, शिव नरेश, मोहन सिंह, रत्न चंद, नरेंद्र व जोगेंदर की दुकानें आगजनी में खाक हुई हैं और इस हादसे में लगभग 30 लाख के नुकसान का अनुमान है। रोहड़ू पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है। आगजनी की दूसरी घटना ठियोग उपमंडल के अंतर्गत फागू क्षेत्र के मझार गांव में घटित हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि साढ़े 11 बजे मझार निवासी शोंकी राम पुत्र दासू का दो मंजिला लकड़ी का मकान आग से राख हो गया। दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गाय। आगजनी के दौरान मकान में रह रहे परिवार ने भाग कर जान बचाई। अग्निकांड में 7 लाख के नुकसान का अनुमान है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in