shimla-district-bjp-president-distributed-ppe-kits-to-panchayat-representatives
shimla-district-bjp-president-distributed-ppe-kits-to-panchayat-representatives 
हिमाचल-प्रदेश

शिमला : जिला भाजपा अध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों को बांटी पीपीई किट्स

Raftaar Desk - P2

शिमला, 29 मई (हि.स.)। केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर "सेवा ही संगठन" मूल मंत्र के तहत शनिवार को शिमला भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने शिमला ग्रामीण हल्के के शोघी में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को पीपीई किट सहित सैनिटाइजर और अन्य उपकरण अपनी ओर से भेंट किए। इस अवसर पर रवि मेहता ने कहा कि शिमला ग्रामीण के अंतर्गत शोघी क्षेत्र में जो सेवा का कार्य किया जा रहा है वह संपूर्ण भारतवर्ष में भाजपा एक साल से अधिक समय से कर रही है। भाजपा की सक्रिय भूमिका को देखते हुए देशभर में अन्य संगठन भी प्रेरणा लेकर कोरोना के खिलाफ मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। रवि मेहता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के साथ मरीजों में ऑक्सीजन की कमी देखने को आ रही है, इसलिए संगठन ने यह निश्चित किया है कि आज की जरूरतों को देखते हुए ऑक्सीमीटर घर-घर गांव गांव पहुंचे, थर्मामीटर ऑक्सीमीटर काढा घर-घर तक पहुंचे। इस दौरान शोघी के साथ लगती सात पंचायतों के प्रधान उपप्रधान उपस्थित थे जिन्हें यह सामग्री प्रदान की गई ताकि इससे वे अपने पंचायत स्तर तक पहुंचा सके। रवि मेहता ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह में इस तरह के कार्य शिमला ग्रामीण की 60 पंचायतों में किये जायेंगे। संगठन में सेवा भाव रखने वाले पार्टी कार्यकर्ता जहां एंबुलेंस नहीं वहां अपने वाहनों से मरीजों को सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील