shimla-car-falls-into-200-m-deep-gorge-driver-killed-one-injured
shimla-car-falls-into-200-m-deep-gorge-driver-killed-one-injured 
हिमाचल-प्रदेश

शिमला : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, एक घायल

Raftaar Desk - P2

शिमला, 16 मार्च (हि.स.)। शिमला जिला के सुन्नी इलाके में सोमवार देर रात एक कार के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई औऱ एक अन्य गम्भीर रूप से घायल है। उसे आईजीएमसी रैफर किया गया। मृतक की पहचान आकाश वर्मा के रूप में हुई है और वह सुन्नी के करयाली गांव का निवासी था। इसी गांव का शनी हादसे में घायल है। हादसे का शिकार हुए दोनों युवक आईटीआई के छात्र हैं। पुलिस के अनुसार आकाश और शनी कार संख्या एचपी 52 बी-7844 में सवार होकर करयाली की तरफ आ रहे थे। कार को आकाश चला रहा था। रात करीब एक बजे जीरो पॉइंट नामक स्थान पर आकाश ने कार से नियंत्रण खो दिया और यह सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। कार के गिरने की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाया। कार चालक आकाश वर्मा घटनास्थल पर मृत मिला, जबकि शनी गम्भीर रूप से चोटिल पाया गया। उसे सुन्नी में प्रारंभिक उपचार के बाद आईजीएमसी रैफर किया गया। एसपी शिमला मोहित चावला ने मंगलवार को बताया कि मामला दर्ज कर दुघर्टना के कारणों की जांच की जा रही है। चालक के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील