seven-tourists-booked-for-illegally-entering-kullu
seven-tourists-booked-for-illegally-entering-kullu 
हिमाचल-प्रदेश

अवैध रूप से कुल्‍लू में प्रवेश करने पर सात पर्यटकों पर मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

कुल्लू, 14 मई (हि.स.)। कुल्लू पुलिस ने कोविड नियमों का उलंघन करने वाले पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस इन दिनों कुल्लू में प्रवेश करने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए है। जगह जगह पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है। पुलिस जहां विवाह शादियों पर हो रही भीड़ पर नजर रखे हुए है वहीं शहर व गांव की गलियों में भी लोगों पर भी नजर रखे हुए है। शुक्रवार को पुलिस ने भुंतर के समीप नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस घाटी में प्रवेश करने वालों पर नजर रखे हुई थी। पुलिस ने इस दौरान दिल्ली व हरियाणा की गाड़ियों को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान गाड़ी में सवार लोगों के पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं पाई गई। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि दोनों गाड़ियों में सात पर्यटक पाए गए। इनके पास ई पास नहीं था व न ही आर टी पी सी आर रिपोर्ट ही थी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील