satpal-satti-gave-financial-assistance-of-five-lakh-rupees-to-19-families
satpal-satti-gave-financial-assistance-of-five-lakh-rupees-to-19-families 
हिमाचल-प्रदेश

सतपाल सत्ती ने 19 परिवारों को दी पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Raftaar Desk - P2

ऊना, 21 जून (हि. स.)। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सोवमार को रक्कड़ में मुख्यमंत्री राहत कोष से 19 परिवारों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए। उन्होंने बताया कि यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से बेटियों की शादी में मदद, दुर्घटना अथवा बीमारी व्यक्तियों के इलाज के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रदान की जाती है। उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना शुरू की गई है जिसके तहत 65-69 वर्ष की महिलाओं को बिना किसी आय सीमा की शर्त के एक हजार रूपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाती है। उन्होंने सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने का आहवान किया। इसके अतिरिक्त हिमकेयर योजना के माध्यम से एक परिवार को पांच लाख रुपए तक के इलाज की फ्री सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत परिवार के पांच व्यक्तियों का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है तथा उनके 5 लाख रुपए तक के इलाज का खर्च प्रदेश सरकार वहन करती है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराएं। उन्होंने पंचायत प्रधानों से आहवान किया कि वे जनता को मास्क पहनने, दो गज की दूरी तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने के लिए परहेज करने हेतू प्रेरित करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल