reserve-three-constituencies-under-the-conspiracy-virbhadra-singh
reserve-three-constituencies-under-the-conspiracy-virbhadra-singh 
हिमाचल-प्रदेश

साजिश के तहत तीन विधानसभा क्षेत्रों को रिजर्व किया : वीरभद्र सिंह

Raftaar Desk - P2

सोलन, 29 जनवरी ( हि. स.) । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा दिये एक बयान कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे ने राजनीति में हलचल मचा दी । जिसके चलते शुक्रवार को जिले के कुठाड़ के राजमहल में पत्रकारों ने उनसे इस बयान के बारे में पूछा तो उनका जवाब कुछ और ही निकला। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनके गृह क्षेत्र के तीन विस क्षेत्र किन्नौर, रामपुर व रोहड़ू रिजर्व है। उनका कहना था कि एक ही लाइन में तीनों सीटें रिजर्व होना प्रदेश सरकार की एक साजिश है। जिससे कि वह खुलकर चुनाव न लड़ सके। मौजूदा समय में वह सोलन जिले के अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं उसका कारण यही रहा कि उन्होंने पिछला चुनाव अर्की विस क्षेत्र से लड़ा था । वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह अगला चुनाव लड़ेंगे भी और प्रचार भी करेंगे। हालांकि उन्होंने सीएम बनने को लेकर साफ मना कर दिया है। चुनाव को लेकर बोले की प्रदेश की जनता ने अथाह प्यार दिया है। जनता चाहती है कि मैं लडूं तो जरूर लड़ूंगा। इसलिए मैं प्रदेश में कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कुलदीप सिंह राठौर का नेतृत्व बेहतरीन रहेगा । प्रदेश में कांग्रेसी की वापसी जरूर होगी । हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in