Religion Dalai Lama sent Nancy Pelosi wishes on being elected president of the US House of Representatives
Religion Dalai Lama sent Nancy Pelosi wishes on being elected president of the US House of Representatives 
हिमाचल-प्रदेश

धर्मगुरू दलाई लामा ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष चुने जाने पर नैंसी पेलोसी को भेजी शुभकामनाएं

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.) । तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने नैंसी पेलोसी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में चौथी बार चुने जाने के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने उन्हें नव वर्ष की भी शुभकामनाएं भी दीं। धर्मगुरू ने अपने संदेश में लिखा है कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि सदन के अध्यक्ष के रूप में, आप संयुक्त राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। यही नही एक शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण आकार देने में भी आप मदद करेंगे। धर्मगुरू ने लिखा कि हमेशा की तरह मैं तिब्बती लोगों के लिए मिल रहे समर्थन के साथ-साथ आपके साथ व्यक्तिगत मित्रता के लिए आपके प्रति गहरा सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहूंगा। धर्मगुरू ने नैंसी के अगले कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हुए शुभकामनाएं भेजी हैं। वहीं निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डा. लोबसांग सांग्ये सहित तिब्बती संसद के उप सभापति आचार्य यशी फंचोक ने भी नैंसी पेलोसी को दोबारा इस पद पर चुने जाने के लिए बधाई दी है। तिब्बती नेताओं ने कहा कि नैंसी के अगले कार्यकाल में भी निर्वासित तिब्बतियों को पूर्व की तरह सहयोग मिलता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in