Pigeons and crows found dead in Una have no bird flu infection, test confirmed
Pigeons and crows found dead in Una have no bird flu infection, test confirmed 
हिमाचल-प्रदेश

ऊना में मृत पाए गए कबूतर व कौओं में बर्ड फ्लू का संक्रमण नहीं, टेस्ट से हुई पुष्टि

Raftaar Desk - P2

ऊना, 16 जनवरी (हि. स.)। जिला में मृत पाए गए कबूतर व कौओं की बर्ड फ्लू टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के उप-निदेशक डॉ. जय सिंह सेन बताया कि जिला ऊना के पनोह से कबूतर, मलाहत से पालतू मुर्गियों के दो, बंगाणा से एक तथा दौलतपुर चौक से कौओं के दो सैंपल एनआरडीडी लैब जालंधर में टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही है। डॉ. सेन ने कहा कि इन मृत पक्षियों के सैंपल 13 जनवरी को जालंधर भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि जिला में बर्ड फ्लू की स्थिति पर पशु पालन विभाग के अधिकारी नजर रखे हुए हैं। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी मृत पाए गए पक्षी के पास जाने की कोशिश न करें और न ही उन्हें छूने का प्रयास करें। मृत पक्षी की सूचना तुरंत पशु पालन विभाग को दें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल-hindusthansamachar.in