online-classes-for-four-to-six-hours-in-classes-vi-to-viii-in-kangra
online-classes-for-four-to-six-hours-in-classes-vi-to-viii-in-kangra 
हिमाचल-प्रदेश

कांगड़ा में छठी से आठवीं के लिए चार घंटे तक आनलाइन कक्षाएं

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 20 मई (हि.स.)। कांगड़ा जिला में आनलाइन कक्षाओं की समयावधि के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों के लिए दिन में दो घंटें तक की आनलाइन कक्षाएं लगाई जा सकती हैं जबकि छठी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिन में चार घंटें तक आनलाइन कक्षाओं की अनुमति रहेगी। इसके अतिरिक्त नवम कक्षा से लेकर कालेज तक की कक्षाओं की समयावधि संबंधित स्कूल तथा कालेज प्रशासन द्वारा निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि आनलाइन कक्षाओं की समयावधि बढ़ाने को लेकर अभिभावकों द्वारा मांग उठाई जा रही थी जिसके चलते ही पांचवी कक्षा तक के लिए पहले के तहत दो घंटें की समयावधि तय की गई है जबकि नवम से लेकर कालेज तक की कक्षाओं के लिए स्कूल प्रबंधन तथा कालेज प्रबंधन को समयावधि निर्धारित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील