oath-of-voting-on-national-voters-day
oath-of-voting-on-national-voters-day 
हिमाचल-प्रदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई मतदान की शपथ

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर एडीसी कांगड़ा राहुल कुमार ने मतदाताओं को मतदान किए जाने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी का दिन प्रत्येक वर्ष मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्राप्त है। एडीसी ने कहा कि मतदान हमेशा निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in