एनएसयूआई ने नीरज भारती की गिरफतारी को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, रिहाई की उठाई मांग
एनएसयूआई ने नीरज भारती की गिरफतारी को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, रिहाई की उठाई मांग 
हिमाचल-प्रदेश

एनएसयूआई ने नीरज भारती की गिरफतारी को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, रिहाई की उठाई मांग

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 29 जून (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के अग्रणी संगठन एनएसयूआई की जिला इकाई ने कांग्रेस नेता व पूर्व सीपीएस नीरज भारती की देशद्रोह के मामले में की गई गिरफ्तारी के विरोध में एसडीएम धर्मशाला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में एनएसयूआई ने राज्यपाल से भारती को तुरंत रिहा करने की मांग की है। संगठन का मानना है कि भारती की गिरफतारी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा प्रदेश सरकार की सरासर तानाशाही है। संगठन के जिलाध्यक्ष पुनीत धीमान ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ जबरन 124 के तहत देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार करना अत्यंत निंदनीय है जिसे युवा कांग्रेस बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई जिला कांगड़ा इकाई मांग करती है कि राज्यपाल इस मामले में कड़ा संज्ञान ले तथा नीरज भारती जी की गिरफ्तारी रद्द कर उनके खिलाफ झूठे देशद्रोह के मुक़दमे को तुरंत वापिस लिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करना कोई देशद्रोह नही होता है। इसलिए नीरज भारती के खिलाफ 124 के तहत देशद्रोह का मुकद्दमा तुरन्त वापिस लिया जाए अन्यथा जिला कांगड़ा एनएसयूआई प्रदेश भर में भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र /सुनील-hindusthansamachar.in