nochi-woman-people-in-panic-in-tourist-city-mcleodganj
nochi-woman-people-in-panic-in-tourist-city-mcleodganj 
हिमाचल-प्रदेश

पयर्टन नगरी मैकलोड़गंज में भालू ने नोची महिला, दहशत में लोग

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 23 मई (हि.स.)। धर्मगुरू दलाई लामा की नगरी मैकलोड़गंज में जंगली भालू के हमलों से लोग सहमे हुए हैं। रविवार सुबह भी दलाई लामा मंदिर के नीचे बुद्धा हाउस के समीप कूड़ा-कर्कट बीनने वाली एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से नोच डाला। हालांकि गनीमत यह रही कि उसके चीखने चिल्लाने से वह भालू वहां से निकल गया जिससे उसकी जान बच गई। इस महिला के साथ अन्य महिलाएं भी थी जो सभी सुरक्षित हैं। महिला राजस्थान की रहने वाली है जोकि धर्मशाला में रहती है तथा कूड़ा कर्कट बीनने का काम करती हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह भालू ने महिला पर हमला किया वहां एक बड़ा डस्टबिन है जिसमें तिब्बती व स्थानीय लोग कूड़ा कर्कट डालते हैं। रिहायशी क्षेत्र होने के साथ ही यहां जंगल भी है। इस डस्टबिन में लोग खाने पीने की बची हुई चीजें भी डाल देते हैं जिन्हें खाने के लिए ही यह भालू यहां का रूख करता है। काले रंग का यह भालू आज सुबह भी इसी इरादे से वहां आया होगा लेकिन जैसे ही उसने उक्त महिला को वहां से कूड़ी उठाते हुए देखा वह उस पर झपट गया और उसे बुरी तरह से चेहरे और सिर पर दांतों और नाखूनों से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले में महिला के चेहरे और सिर पर काफी जख्म हुए हैं। महिला का क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में उपचार किया गया। गौरतलब है कि मैकलोड़गंज और उसके उपरी क्षेत्रों में भालू का पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा हमला है। इससे कुछ दिन पूर्व भी एक नेपाली व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। लोगों का कहना है कि इस भालू को मैकलोड़गंज के मुख्य चैक के साथ रखे गए डस्टबिन के पास भी कई बार सुबह के समय देखा गया है। वहीं भालू के इन हमलों के बाद भी वन विभाग की नींद नही टूटी है। इंडो-तिब्बतन फ्रेंडशिप एसोसिएशन ने उठाई हिंसक भालू को पकड़ने की मांग उधर इंडो-तिब्बतन फ्रेंडशिप एसोसिएशन ने इस बाबत डीएफओ धर्मशाला और उपायुक्त कांगड़ा को एक पत्र लिखा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत नैहरिया ने बताया कि मैकलोड़गंज और जोगीवाड़ा के उपरी क्षेत्रों में भालू के बढ़ते हमलों से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। पिछले कुछ ही दिनों में भालू का यह चैथा हमला है। इस सब के बावजूद वन विभाग अभी तक अनजान बना हुआ है। उन्होंने बताया कि आज इस विषय पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आनलाइन चर्चा कर यह निर्णय लिया कि इस बारे में जिला प्रशासन और वन विभाग को जानकरी उपलब्ध करवाई जाएगी।ताकि इस हिंसक हो रहे भालू को पकड़ा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील