newly-elected-panchayat-representatives-should-raise-the-problems-of-their-area-prominently-aditya-negi
newly-elected-panchayat-representatives-should-raise-the-problems-of-their-area-prominently-aditya-negi 
हिमाचल-प्रदेश

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं : आदित्य नेगी

Raftaar Desk - P2

शिमला, 24 फरवरी (हि.स.)। नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न स्तरों पर चुन कर आए युवा प्रतिनिधि अपनी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकास और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सदैव सक्रिय व अग्रणी होकर कार्य करें। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बुधवार को शिमला जिला में पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न स्तरों पर नवनिर्वाचित युवा प्रधान, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं में अधिक ऊर्जा का संचार रहता है तथा सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि जमीन से जुड़े होने के कारण अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और उसकी पूर्ति के लिए विभिन्न स्तरों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि अपनी बैठकों में क्षेत्र के मामलों को प्रभावी रूप से उठाकर उसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करें। इस संबंध में यदि जिला प्रशासन द्वारा सहयोग की आवश्यकता हो तो अवश्य सूचित करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े युवा जनप्रतिनिधियों के लिए जिला प्रशासन का यह पहला प्रयास है ताकि विकास की मुख्य धारा में आप सबका भरपूर आपेक्षित सहयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 21 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे है जो बहुत ही प्रतिभाशाली है और सम्भवतः अन्य क्षेत्रों में जाने की बजाए चुनाव का रास्ता चुनकर जनता की सेवा के लिए आगे आए वो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भी आज का यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से इन कार्यक्रमों का गहनता से अध्ययन कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया ताकि प्रदेश सरकार के कार्य पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील