new-heads-sub-heads-and-bdcs-ate-in-haroli
new-heads-sub-heads-and-bdcs-ate-in-haroli 
हिमाचल-प्रदेश

हरोली में नये प्रधानों,उप-प्रधानों व बीडीसी ने खाई सौगंध

Raftaar Desk - P2

ऊना, 24 जनवरी(हि.स.)। ऊना जिला के विकास खंड हरोली के नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एसडीएम कार्यालय हरोली में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि बीडीओ हरोली अतुल पुंडीर विशेष रूप से उपस्थित थे। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने सबसे पहले बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलवाई। जिसके बाद प्रधानों व उप-प्रधानों को शपथ दिलवाई। इस दौरान 43 प्रधानों व 43 उप-प्रधानों तथा 24 बीडीसी सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। सबसे पहले एसडीएम गौरव चौधरी ने नवनियुक्त प्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी। जिसके बाद ओथ सेरेमनी की गई। नवनियुक्त प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रो. राम कुमार ने सभी को जीत की बधाई दी और पंचायतों में काम करने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रो. राम कुमार ने कहा कि इस बार पंचायती चुनावों में काफी नये व युवा चेहरे उभर कर सामने आए हैं। सभी प्रतिनिधि अपनी-अपनी पंचायत में ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए सभी एक समान है और प्रदेश सरकार सभी की है इसलिए बिना किसी भेदभाव के ग्राम पंचायतों में कार्य करे और अपने गांव का विकास करें। ग्राम पंचायत खड्ड से वीरेंद्र कुमार ने प्रधान व रविंद्र कुमार ने उप-प्रधान, पंजावर से नीलम मनकोटिया ने प्रधान व बृजपाल ने उप-प्रधान, ईसपुर से बख्शो देवी ने प्रधान व तरसेम लाल ने उप-प्रधान, धर्मपुर से सुभद्रा देवी ने प्रधान व राजीव कुमार ने उप-प्रधान, सलोह से अनीता देवी ने प्रधान व दविंद्रपाल ने उप-प्रधान, लोअर बढेड़ा से अजय कुमार ने प्रधान व त्रिलोकचंद ने उप-प्रधान पद की शपथ ग्रहण की। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in