Municipal elections in Himachal on Sunday, special arrangements will be made for corona patients
Municipal elections in Himachal on Sunday, special arrangements will be made for corona patients 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल में निकाय चुनाव रविवार को, कोरोना मरीजों के लिए होगी खास व्यवस्था

Raftaar Desk - P2

शिमला, 09 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के 50 नगर निकायों में रविवार को चुनाव होगा। राज्य की 29 नगर परिषद के 263 वार्ड और 21 नगर पंचायतों के 150 वार्डों के लिए सुबह 8:00 बजे से दोपहर बाद 4:00 बजे तक मतदान होगा। मतदान संपन्न होने के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए सारे इंतजाम कर लिए है। सभी मतदान केंद्रों को सुरक्षा के लिहाज से सेनिटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा। सारे स्टाफ को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। खास बात यह है कि कोरोना से संक्रमित लोग शाम 4:00 बजे के बाद मतदान कर सकेंगे। नगर परिषदों व नगर पंचायतों में 1196 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नगर निकाय में कुल 2 लाख 81 हज़ार से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1.44 लाख पुरूष और 1.36 लाख महिला मतदाता हैं। यूं तो निकाय चुनाव पार्टी के चिन्हों पर नहीं हो रहे हैं। लेकिन मुख्य दलों भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in