mockdrill-at-the-medical-college-nahan-on-the-golden-himachal-theme-tomorrow-today-and-tomorrow
mockdrill-at-the-medical-college-nahan-on-the-golden-himachal-theme-tomorrow-today-and-tomorrow 
हिमाचल-प्रदेश

स्वर्णिम हिमाचल थीम कल आज और कल को लेकर मैडिकल कॉलेज नाहन में मॉकड्रिल

Raftaar Desk - P2

नाहन, 23 फरवरी (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश अपनी स्थापनाकी स्वर्ण जयंती मना रहा है जिसको लेकर प्रदेश में अनेक आयोजन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग अपने थीम कल, आज और कल को लेकर आपदा प्रबंधन पर मॉकड्रिल के माध्यम से इतने वर्षों के विकास का प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार को सिरमौर जिला में नाहन डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज में एक आपदा प्रबन्धन को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में जहाँ सुरक्षा कर्मियों, अस्पताल कर्मियों को आपदा से बचाव जैसे आग लगने पर सावधानियों सहित भवन में फंसे लोगो के बचाव बारे दिखाया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी पी एन सेन ने बताया कि प्रदेश के स्वर्णिम स्थापना दिवस को लेकर अग्निशमन विभाग थीम कल ,आज और कल को लेकर मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा में बचाव को हुए विकास बारे जागरूक कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील