टैक्सी ऑपरेटरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले धर्मशाला के विधायक नेहरिया
टैक्सी ऑपरेटरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले धर्मशाला के विधायक नेहरिया 
हिमाचल-प्रदेश

टैक्सी ऑपरेटरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले धर्मशाला के विधायक नेहरिया

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 17 जुलाई (हि.स.)। टैक्सी आप्रेटरों से गुड्स एंव पैसेंजर टैक्स आबकारी एंव कराधान विभाग की बजाय परिवहन विभाग के माध्यम से वसूलने की मांग को लेकर धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने मुख्यमंत्री से मिले। नेहरिया ने इस दौरान कोरोना महामारी के कारण उतपन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टैक्सी ऑपरेटरों से सभी प्रकार के टैक्स और फीस माफ करने की भी मांग उठाई है। शिमला में मुख्यमंत्री से मिले विधायक ने टैक्सी ऑपरेटर की समस्याओं को हल करने के लिए मांग पत्र सौंपा। इससे पूर्व विधायक ने धर्मशाला में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना था। विधायक ने टैक्सी ऑपरेटर्स को मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी समस्याएं रखने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से प्रदेश में बाहरी पर्यटकों की संख्या नाममात्र ही रह गई है, जिस वजह से टैक्सी आप्रेटरों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने 30 जुलाई तक टोकन टैक्स माफ करने की घोषणा की है परन्तु टैक्सी मालिकों को इसके अलावा पैसंेजर टैक्स और वाहन की पासिंग इत्यादि अन्य व्यय भी करने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने टैक्सी ऑपरेटर्स की समस्त समस्याओं के निदान और टैक्स में राहत देने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in