minister-gave-isolation-kit-to-sdm-and-bmo-in-shahpur
minister-gave-isolation-kit-to-sdm-and-bmo-in-shahpur 
हिमाचल-प्रदेश

मंत्री ने शाहपुर में एसडीएम और बीएमओ को दी आईसोलेशन किट

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 28 मई (हि.स.) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी ने शाहपुर में एसडीएम को 180 तथा बीएमओ को 200 होम आईसोलेशन किटस कोरोना संक्रमितों को घर द्वार तक पहुंचाने के लिए प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों का हाल चाल पूछा तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार तथा प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों के उपचार के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्टिंग सुविधा का भी विस्तार किया गया है तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही प्रतिदिन पांच सौ के करीब कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में आक्सीजन सहित आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा स्वास्थ्य विभाग को भी कोरोना संक्रमितों की उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील