leopard-hunts-five-sheep-goats
leopard-hunts-five-sheep-goats 
हिमाचल-प्रदेश

तेंदूए ने पांच भेड़ बकरियों को बनाया शिकार

Raftaar Desk - P2

मंडी, 12 फरवरी (हि.स.)। मंडी जिला के गोहर उपमंडल के बाड़ा क्षेत्र में वीरवार देर रात तेंदुए ने पशुशाला में घुसकर पांच भेड़ बकरियों को शिकार बनाकर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना में पीडि़त परिवार का एक लाख का नुकसान हुआ है। वही प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवार को राहत मुहैया करवाने की कार्यवाही शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सराज क्षेत्र के बाड़ा (गुढ़ाह) के निवासी विराज कुमार ने गौशाला के बाड़े में अपनी भेड़ बकरियां बांध रखी थी। वीरवार देर रात तेंदुए ने छत से बाड़े में घुसकर 3 बकरे, 2 भेडू पर हमला कर मौत के घाट उतार दिए। वही जब पीडि़त शुक्रवार सुबह अपने पशुओं को चारा खिलाने गया तो बाड़े में झांकते ही वहां पड़े बकरे व भेडू मृतक थे। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडि़त परिवार निर्धन परिवार से संबंधित है और भेड़ बकरी पालन धंधे पर ही निर्भर है। उधर, तहसीलदार चच्योट जय गोपाल शर्मा ने कहा कि घटना कि सूचना मिलते ही संबंधित विभाग व हल्का पटवारी नुक्सान का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को घटना से लगभग एक लाख रुपए नुक्सान होने का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in