leader-of-opposition-wrote-letter-to-cm-regarding-una39s-poor-law-system
leader-of-opposition-wrote-letter-to-cm-regarding-una39s-poor-law-system 
हिमाचल-प्रदेश

ऊना की लचर कानून व्‍यवस्‍था को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

ऊना, 07 अप्रैल (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जो कि जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं, ने जिला ऊना में लगातार हो रहे गोलीकांड व हत्या से लेकर चोरी की वारदातों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व डीजीपी संजय कुंडू को पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत करवाया है। इन पत्रों में मुकेश अग्निहोत्री ने कानून व्यवस्था की लचर, बिगड़ती, पटरी से उतरती कानून व्यवस्था पर जहां प्रश्न चिन्ह लगाया है। वहीं राजनीतिक संरक्षण में हो रहे अवैध खनन की ओर भी इशारा किया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगातार जिला ऊना में गोली कांड हो रहे हैं और पुलिस का खौफ नहीं है लोग बेमौत मर रहे हैं। अपराधी सोच कानून व नियमों को धत्ता बता रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पुलिस के पास किसी प्रकार की भी कोई इच्छा शक्ति नहीं है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शराब कारोबारी से लूट की घटना, नगड़ा में आइटीबीपी जवान की हत्या, पूबोवाल में रेत के चलते गोली कांड ,जाडला क्योडी में एक प्रवासी सेवादार द्वारा युवती की हत्या। इससे पहले एक गोलीकांड में चौकीदार की हत्या हुई। दर्जनों चोरियां व ऐसे मसले हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अवैध खनन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ग्रीन ट्रिब्यूनल के दखल के बावजूद अवैध खनन रुक नहीं रहा। धर्म कांटे लगाने के बावजूद कोई गाड़ी धर्मकांटा ऊपर चढ नहीं रही। राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। पीला पंजा सरेआम खनन कर रहा है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व डीजेपी संजय कुंडू को समय रहते कोई कदम उठाना चाहिए वरना हालात बद से बदतर हो जाएंगे! हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल