isolation-center-to-be-set-up-in-hostels-lying-vacant-in-himachal-university-university-consented
isolation-center-to-be-set-up-in-hostels-lying-vacant-in-himachal-university-university-consented 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल विवि के खाली पड़े छात्रावासों में बनेंगे आईसोलेशन सेंटर, विवि ने दी सहमित

Raftaar Desk - P2

शिमला, 03 मई (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश विष्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य सिकन्दर कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस कठिन दौर में प्रदेश सरकार के इंदिरा गांधी चिकित्सालय, शिमला और दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रिय अस्पताल, शिमला में आक्सीज़न सिलेंडरों की आवष्यक्ता के मध्यनज़र हिमाचल प्रदेश विष्वविद्यालय के विज्ञान विभागों की प्रयोगशालाओं में उपयोग किए जाने वाले आक्सीज़न सिलेंडरों को देने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। इसके साथ-ही-साथ उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार, विष्वविद्यालय में खाली पड़े हुए छात्रावासों को भी आईसोलेशन सेंटर के लिए निकट भविष्य में उपयोग कर सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल