interview-for-104-jbt-posts-to-be-filled-in-kangra-district-on-12-february
interview-for-104-jbt-posts-to-be-filled-in-kangra-district-on-12-february 
हिमाचल-प्रदेश

कांगड़ा जिला में भरे जाने वाले जेबीटी के 104 पदों के लिए साक्षात्कार 12 फरवरी को

Raftaar Desk - P2

धर्मशाला, 01 फरवरी (हि.स.)। जिला कांगड़ा में जेबीटी के 104 पदों के लिए साक्षात्कार 12 फरवरी को धर्मशाला में होंगे। इस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार कार्यालय में ओर से जारी होने वाले कॉल लेटर का इंतजार नहीं करना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2013 तक जेबीटी की है और टेट पास हैं, सभी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा मोहिंद्र सिंह ने बताया कि जेबीटी के कुल 104 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 38 पद हैं। इसके अलावा आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 13, सामान्य स्वतंत्रता सैनीनी आश्रित के लिए एक, अन्य पिछड़ा वर्ग 17, अन्य पिछड़ा वर्ग आइआरडीपी 4, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सैनानी आश्रित के लिए एक, अनुसूचित जाति 19, अनुसूचित जाति आइआरडीपी 4, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सैनानी आश्रित 1, अनुसूचित जनजाति 5, अनुसूचित जनजाति आइआरडीपी 1 की भर्ती डाइट कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में 12 फरवरी को जिला कांगड़ा के अभ्यार्थियों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि सभी वर्गों के अभ्यार्थियों जिन्होंने 31 दिसंबर 2013 तक जेबीटी का दो वर्ष का प्रशिक्षण उतीर्ण व टेट पास किया है तथा जिनका नाम किसी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो, अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा इनकी एक सत्यापित प्रति सहित दी गई तिथि को सुबह 10 बजे डाइट कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के अभ्यार्थियों के नामों की सूचियां संबंधित रोजगार कार्यालयों से प्राप्त हुई हैं, जिन्हें काउंसलिंग के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं। फिर भी यदि किसी अभ्यार्थी को समय पर बुलावा पत्र प्राप्त नहीं आता है तो भी वह 12 फरवरी को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थी संबंधित प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं जिनकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in