Himachal will have panchayat elections amid clean weather, snow will not be there for a week
Himachal will have panchayat elections amid clean weather, snow will not be there for a week 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल में साफ मौसम के बीच होंगे पंचायत चुनाव, एक सप्ताह तक नहीं होगा हिमपात

Raftaar Desk - P2

शिमला, 14 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव खुशगवार मौसम के बीच होंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक राज्य में कहीं भी बारिश व बर्फबारी नहीं होगी। आगामी 20 जनवरी तक राज्य भर में मौसम साफ बना रहेगा। हिमाचल में पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को होंगे। मतदान वाले दिन मौसम की काफी भूमिका रहती है। मौसम बिगड़ने से मतदान का प्रतिशत कम रहने की संभावना रहती है। इसके अलावा मतदान कर्मियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मतदान के आसपास ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो जाए तो समूचे प्रदेश में शीतलहर दौड़ती है। इसका भी चुनाव पर बुरा असर पड़ सकता है। जिससे चुनाव से जुड़े कर्मचारी समय पर मतदान केन्द्रों पर नहीं पहुंच पाते। बहरहाल मौसम विभाग के पूर्वानुमान से चुनाव से जुड़ी मशीनरी को भी राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने गुरूवार को बताया कि पूरे प्रदेश में 20 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में उछाल आएगा। हालांकि रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केलंग और कल्पा राज्य में सबसे सर्द स्थल रहे। इन स्थानों में बुधवार की रात न्यूनतम तापमान क्रमशः -10.9 डिग्री और -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा मंडी में शून्य, भुंतर में 0.3, सोलन में 0.4, सुंदरनगर में 0.5, मनाली में 1, चंबा में 1.7, उना में 2.8, कांगड़ा में 3.4, हमीरपुर में 3.8, बिलासपुर में 4, धर्मशाला में 5.6, शिमला में 6.1, डल्हौजी व नाहन में 7.6 और कुफरी में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in