हिमाचल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मामलों में सोलन ने कांगड़ा को पछाड़ा
हिमाचल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मामलों में सोलन ने कांगड़ा को पछाड़ा 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, सक्रिय मामलों में सोलन ने कांगड़ा को पछाड़ा

Raftaar Desk - P2

शिमला, 11 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घण्टों के दौरान 12 में से 9 जिलों में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले दो दिनों में 70 नए मरीज मिले हैं। इनमें 49 मामले अकेले सोलन जिले में सामने आए हैं। सक्रिय मरीजों के मामले में कांगड़ा को पछाड़ कर सोलन जिला अब शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1171 पहुंच गया है। इनमें 872 मरीज ठीक हुए हैं। कोविड अस्पतालों में उपचाराधीन सक्रिय मरीजों की संख्या 275 है। सोलन जिला में सबसे ज्यादा 74 मरीजों का इलाज चल रहा है। कांगड़ा में सक्रिय मरीजों की संख्या 48, हमीरपुर में 43, किन्नौर में 28, ऊना में 23, शिमला में 15, बिलासपुर में 14, चंबा में 11, मंडी में 8, सिरमौर में 5, कुल्लू व लाहौल-स्पीति में 3-3 हैं। वहीं कोरोना के कुल संक्रमित मामलों पर नजर डालें तो कांगड़ा जिला पहले स्थान पर है। इस जिले में कोरोना के कुल 300 मामले सामने आ चुके हैं। हमीरपुर में ये संख्या 271, सोलन में 175, ऊना में 134, चंबा में 59, शिमला में 55, बिलासपुर में 51, सिरमौर में 41, मंडी में 38, किन्नौर में 35, कुल्लू में 8 और लाहौल-स्पीति में 4 है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि हर रोज औसतन दो दर्जन मरीज स्वस्थ पाए जाने और अस्पतालों से डिस्चार्ज किये जा रहे हैं। अब तक 872 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74.46 फीसदी है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 9 मरीजों की जान गई है। इनमें 5 मरीज किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in