himachal-municipal-corporation-election-29-percent-voting-till-12-noon
himachal-municipal-corporation-election-29-percent-voting-till-12-noon 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल नगर निगम चुनाव : दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी मतदान

Raftaar Desk - P2

07/04/2021 शिमला, 07 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों में चुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है। इनमें धर्मशाला, सोलन, मंडी और पालमपुर नगर निगम शामिल हैं। मंडी, सोलन और पालमपुर नए नगर निगम बने हैं। चारों नगर निगमों में दोपहर 12 बजे तक लगभग 29 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं। कोरोना के प्रकोप के बीच मतदान कराने के लिये निर्वाचन आयोग पूरी सतर्कता बरत रहा है। सुबह 10 बजे तक चारों ही शहरों में मतदान की प्रक्रिया कुछ धीमी रही और महज 13 फीसदी वोटिंग हुई। लेकिन दिन चढ़ने के साथ भी मतदान में तेजी आ गई तथा मतदाता मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि चारों नगर निगमों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है। कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। उनजोने कहा कि दोपहर 12 बजे तक धर्मशाला में 25, पालमपुर में 32, मंडी में 30 और सोलन में 27 फीसदी वोटिंग हुई है। उल्लेखनीय है कि चारों नगर निगमों में 275 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निगम चुनाव पार्टी चिन्हों पर हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील