four-ifss-became-the-chief-chief-aranyapal-in-himachal
four-ifss-became-the-chief-chief-aranyapal-in-himachal 
हिमाचल-प्रदेश

हिमाचल में चार आईएफएस बने प्रधान मुख्य अरण्यपाल

Raftaar Desk - P2

शिमला, 02 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार आईएफएस अधिकारियों को प्रधान मुख्य अरण्यपाल (पीसीसीएफ) के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे दो अधिकारी शामिल हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव(वन) आरडी धीमान द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे 1988 बैच के आईएफएस अधिकारियों समीर रस्तोगी और एआरएम रेडी को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। दोनों अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटते ही पीसीसीएफ के पद पर प्रमोशन के लाभ मिलेंगे। एक अन्य अधिसूचना में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल राजीव कुमार और अजय श्रीवास्तवा को प्रधान मुख्य अरण्यपाल (पीसीसीएफ) के पद पर पदोन्नत किया गया है। ये दोनों भी 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल