five-tourists-from-amritsar-injured-in-road-accident
five-tourists-from-amritsar-injured-in-road-accident 
हिमाचल-प्रदेश

सड़क हादसे में अमृतसर के पांच पर्यटक घायल

Raftaar Desk - P2

कुल्लू, 26 फरवरी (हि.स.)। थाना भुंतर के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में पांच पर्यटक घायल हो गए जिनमें से तीन को गंभीर चोट पहुंची है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सड़क हादसा शुक्रवार सुबह उस दौरान हुआ जब अमृतसर के पर्यटक पी बी 02 डी जी - 2886 गाड़ी मेंं कुल्लू के पर्यटनस्थल कसोल - मणिकर्ण की तरफ़ घूमने आ रहे थे। गाड़ी जब बजौरा से करीब दो किलोमीटर पीछे पहुंची तो गाड़ी से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा व गाड़ी हादसे का शिकार हो कर सड़क मार्ग से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क हादसे में घायल हुए पांचों लोगों को रेस्क्यू किया गया तथा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में पर्यटक गाड़ी चालक साजन, नितिन व सुखमन को गंभीर चोटें पहुंची हैं तथा गुरुकरन व दमनदीप सिंह को मामूली चोटें पहुंची हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। पुलिस ने गुरुकरन पाल सिंह (18) पुत्र जगतार सिंह निवासी गुरु अमरदास ब्लॉक एयर पोर्ट रोड़ अमृतसर के बयान के आधार पर आरोपी गाड़ी चालक साजन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील