first-place-in-district-una-himachal-by-78-kovid-vaccination
first-place-in-district-una-himachal-by-78-kovid-vaccination 
हिमाचल-प्रदेश

78 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कर जिला ऊना हिमाचल में पहले स्थान परः

Raftaar Desk - P2

ऊना, 24 मार्च (हि. स.)। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि 15 मार्च से 21 मार्च तक एक हफ्ते में टीकाकरण का 78.08 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर हिमाचल प्रदेश में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले रोगों से ग्रस्त 20,589 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 16,075 व्यक्तियों के कोविड वैक्सीन की खुराक ली। इस प्रकार जिला ऊना में 78.08 प्रतिशत लक्ष्य हासिल पर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला ऊना में 177 सैशन लगाए गए। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है। इसलिए सभी लाभार्थी अपने चयनित स्थान पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचना सुनिश्चित करें तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में 47 चिकित्सा संस्थानों तथा 138 चिकित्सा उपकेन्द्रों के माध्यम से कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल