family-uproar-over-death-of-corona-infected-person-in-tanda-medical-college
family-uproar-over-death-of-corona-infected-person-in-tanda-medical-college 
हिमाचल-प्रदेश

टांडा मैडिकल कालेज में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत पर परिजनों का हंगामा

Raftaar Desk - P2

डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप धर्मशाला, 27 मई (हि.स.)। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में बनाए गए कोरोना मेक शिफ्ट अस्पताल में गुरूवार को ज्वालामुखी के रहने वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने कुछ देर के लिए हंगामा कर दिया। उपरोक्त व्यक्ति को बीते 25 मई को जोनल अस्पताल धर्मशाला से रेफर करके टांडा मैडिकल कालेज के कोरोना मेक शिफ्ट अस्पताल में भर्ती किया गया था जिसकी गुरूवार सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक के पुत्र लव व भतीजे दीपांशु ने बताया कि रात से ही वह फोन के माध्यम से मरीज से संपर्क करना चाह रहे तो टांडा प्रशासन ने उनसे बात नही करने दी और यह कहा कि आपका मरीज का आक्सीजन लेवल अब ठीक है। जिसके बाद उन्हें उन पर शक हुआ और सुबह फिर उनसे जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने उनसे कहा कि उन्हें वेंटिलेटर पर डाल रहे हैं जबकि वास्तव में तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा कोरोना मेक शिफ्ट अस्पताल टांडा के बाहर रोष प्रकट करते हुए आरोप लगाया कि उनके मरीज की मौत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है। उनका कहना है कि उनके मरीज को सही ढंग से उपचार नही दिया गया। साथ में उन्हें उनके मरीज की सेहत की सही जानकारी भी नही दी गई थी। उनका कहना है कि टांडा प्रशासन के लोगों ने उनकी मरीज के साथ न तो वीडियो काॅल से बातचीत करवाई गई न ही मरीज की कोई केयर नही की गई। बाद में उन्हें बताया गया कि उनकी मृत्यु हो गयी है। वहीं मौका पर पहुंचे टांडा पुलिस चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत करवाया। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील