drugs-and-hashish-recovered-in-nerwa-and-chidgaon-four-arrested
drugs-and-hashish-recovered-in-nerwa-and-chidgaon-four-arrested 
हिमाचल-प्रदेश

नेरवा और चिडग़ांव में नशीली दवा और चरस बरामद, चार गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

शिमला, 22 फरवरी (हि.स.)। अप्पर शिमला के नेरवा और चिडग़ांव में मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्ज़े से नशीली दवा और चरस बरामद हुआ है। पहले मामले में नेरवा थाना क्षेत्र के तहत झमराड़ी में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार (एचपी08-5555) को निरीक्षण के लिए रोका और तलाशी के दौरान कार से नशीली व प्रतिबंधित दवा कोडियन फॉस्फेट और क्लोफेनिरमिन मालेट सिरप की 5 बोतलें बरामद कीं। आरोपी कार सवारों की पहचान चौपाल के लोकेंद्र सिंह (30), रनिष (30) और मनोज नेगी (30) के रूप में हुई है। ये तीनों चौपाल उपमंडल के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। दूसरे मामले में पुलिस ने चिडग़ांव थाना अंतर्गत शुथार कैंची में एक राहगीर से 18 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान ब्रिजेश निवासी गौनसेरी तहसील चिडग़ांव के रूप में हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने सोमवार को बताया कि सभी आरोपितों के विरुद्घ नेरवा और चिडग़ांव थानों में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील