धौलाधार में मौसम ने बदला अपना रंग
धौलाधार में मौसम ने बदला अपना रंग 
हिमाचल-प्रदेश

धौलाधार में मौसम ने बदला अपना रंग, बर्फबारी और बारिश ने दी गर्मी से राहत

धर्मशाला, एजेंसी। अप्रैल महीने में जहां मैदानों में गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है। मौसम के बदले मिजाज से कांगड़ा घाटी की धौलाधार की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, वहीं बीती रात निचले क्षेत्रों में जोरदार तूफान के साथ बारिश भी हुई है। बारिश और बर्फबारी के यह सिलसिला बुधवार सुबह तक चलता रहा।

बीती रात को मौसम के मिजाज बदलने के साथ ही बादल जमकर बरसे

गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से पड़ रही गर्मी के कारण लोग थोड़ा परेशान हो गए थे, लेकिन बीती रात को मौसम के मिजाज बदलने के साथ ही बादल जमकर बरसे। वहीं मौसम के इस मिजाज से खासकर यहां घूमने आए पर्यटक काफी खुश हैं। मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी के कारण पहाड़ों के रुख करने वाले पर्यटक इस मौसम का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं अब पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होने वाला है, जिससे पर्यटन कारोबारियों को भी फायदा मिलेगा।