development-without-discrimination-is-the-top-priority-district-council-president
development-without-discrimination-is-the-top-priority-district-council-president 
हिमाचल-प्रदेश

बिना भेदभाव के विकास ही सर्वोच्च प्राथमिकता : जिला परिषद अध्यक्ष

Raftaar Desk - P2

मंडी, 01 फरवरी (हि.स.)। मंडी जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने कहा है कि उनकी प्राथमिकता सभी वार्डों का सर्वांगीण व समान विकास करना है। विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूर्ण किए जाएंगे और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। पाल वर्मा सोमवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार भ्यूली में आयोजित नवगठित जिला परिषद मंडी की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित सभी जिला परिषद सदस्य और अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल मौजूद थे । पाल वर्मा ने सभी सदस्यों से जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने व प्रगति पथ पर आगे ले जाने में सहयोग की अपील की। इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए समन्वित प्रयासों पर बल दिया। इससे पहले जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का औपचारिक परिचय करवाते हुए स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in